आदिवासी कल्याण समिती सोलन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

Spread the love

आदिवासी कल्याण समिती सोलन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ आज सोलन के पुलिस ग्राउंड मे हुआ। टूर्नामेंट का शुभारंभ श्रम विभाग से आए अधिकारी मोहन चौहान ने किया उन्होने आदिवासी कल्याण समिती के सदस्यो को बधाई दी व आए हुए कामगारो को श्रम कल्याण बोर्ड की और से मिलने वाली सुविधाओ की विस्तृत जानकारी प्रदान की उन्होने कहा की श्रम कल्याण बोर्ड की ओर से ऐसे कामगारों को जन्म से मृत्यु तक बहुत सी सुविधाऐ सरकार द्वारा प्रदान कि जाती है जिसकी जामकारी होने से यह कामगार अपने श्रम कार्ड बनवा सकते हैं यहां भी आए हुए कामगारो को रजिस्टर किया जा रहा है कुछ कामगार पहले से ही रजिस्टर है। आदिवासी कल्याण समिती के प्रधान जार्ज सांमत ने बताया की हम लोग यह फुटबाल पिछले 12 सालों से करवा रहे है उससे पहले हम सोलन मे इकट्ठा होकर बकरो की लडाई आदि करवाते थे पर हमारी मुलाकात समाजसेवी स्वर्गीय पवन गुप्ता जी से हुई उन्होने हमे बकरो की लडाई बंद करके फुटबाल मैच करवाने के लिए प्रेरित किया और समिती को हर संभव सहयाता प्रदान की तब से यह फुटबाल टूर्नामेंट अयोजित किया जा रहा है यह हमारा 12 वां टूर्नामेंट है इस बार के टूर्नामेंट के लिए पवन गुप्ता जी के पुत्रो नमीत गुप्ता, रोहित गुप्ता व परिवार के सदस्यो ने सहयोग किया है

    

उन्होने कहा की श्री पवन गुप्ता जी के स्वर्गवास से आदिवासी कल्याण समिती शोक ग्रस्त है उन्हे हम विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं पवन गुप्ता जी हमे हर संभव सहयोग करते थे समिती इस बार का यह टूर्नामेंट स्वर्गीय पवन गुप्ता की समृती मे कपवाया जा रहा है। इसमे प्रथम इनाम 41हजार, दूसरा 21000 हजार, तीसरा 11000 व अन्य इनाम रखे गए है पर इस टूर्नामेंट में केवल आदिवासी कामगार ही भाग ले सकते है और यह खेलने वाले खिलाडी नंगे पांव फुटबाल खेलते है अभी तक इसमे कसौली नालागढ और ठियोग की टीमे पहुच चुकी है। आज 7 बजे तक 7 मैच हो चुके है।पहला मैच आईएसबीटी शिमला ए और कुफरी की बीच खेला गया इसमे शिमला टीम विजेता रही,जगजीत नगर की टीम ने साई बाबा बरौरी की टीम को हराया, एसटी धोबीधाट ने महुवा प्रेमी की टीम को हराया,कुफरी की टीम ने एसबीएस कुरगल को हराया,नालवा होटल की टीम ने आईएसबीटी शिमला बी को हराया,कसौली हिल्स हीरो बिल्डिंग धर्मपूर को हराया

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक