आदर्श युवक मंडल मोहड़ा द्वारा नेहरु युवा केंद्र बिलासपुर के सौजन्य से ट्रेनिंग ऑफ यूथ इन वैलनेस पॉजिटिव लाइफ स्टाइल एंड फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया
आज आदर्श युवक मंडल मोहड़ा द्वारा नेहरु युवा केंद्र बिलासपुर के सौजन्य से ट्रेनिंग ऑफ यूथ इन वैलनेस पॉजिटिव लाइफ स्टाइल एंड फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्रीमान राजेंद्र गर्ग द्वारा की गई ।आदर्श युवा मंडल के सदस्यों व प्रधान द्वारा मुख्य अतिथि को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। युवाओं को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री द्वारा संबोधित किया गया की वह अपने जीवन में समय पर उठना ,व्यायाम करना, योगा करना ,व अपने रहन-सहन,व साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना इसके बारे मे अवगत कराया। इस मौके पर सुरेश ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर ,ग्राम पंचायत पलासला के प्रधान जगतराम संख्यान, उप प्रधान पुष्पराज डॉ मुकेश शर्मा यशवीर सिंह राणौत आदर्श युवक मंडल मोहडा के प्रधान अभिषेक शर्मा, सचिव ,आनंद विभोर, अंजना शर्मा विधि चंद ,राजकुमार, संचित शर्मा सुमित शर्मा पुष्पेंद्र कुमार व अन्य लोग उपस्थित रहे ।
युवाओं द्वारा सुरेश ठाकुर और नरेंद्र ठाकुर को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर 4 रिसोर्सपर्सन ने युवाओं को जागरूक किया जिसमें खेम पाल शारीरिक शिक्षक द्वारा बच्चों को योगा व व्यायाम की ट्रेनिंग दी गई आदर्श युवक मंडल के द्वारा एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान सुश्रीसिद्धि, द्वितीय स्थान कनिष्क शर्मा, तृतीय स्थान दिव्यांसी शर्मा ,ने प्राप्त किया बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया। खाद्य आपूर्ति मंत्री के कर कमलों द्वारा लगभग 100 बच्चों को कॉपियां ,व पेंसिल, पेंन ,दिए गए व सभी लोगों को रिफ्रेशमेंट की सुविधा दी गई ।इस मौके पर लगभग 250 लोगों ने भाग लिया।