आदर्श ग्राम पंचायत नौनी मझगांव में महासु मित्र मंडल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

Spread the love

महासु मित्र मंडल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 22 सितंबर 2024 को आदर्श ग्राम पंचायत नौनी मझगांव में आयोजित किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर के मुख्य अतिथि श्री बालकृष्ण रावत ने स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। मुख्य अथिति के साथ उनकी धर्मपत्नी मती शशि रावत और उनके सपूत्र डॉक्टर कुणाल रावत ने भी शिरकत की।

महासु मित्र के महासचिव  एन एल शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और महासु मित्र मंडल के अध्यक्ष  राजेंद्र सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि को स्मानित करते हुए संस्था के कार्यक्रमों के बारे में सभी लोगो को जानकारी दी।इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत नौनी मझगांव के साथ किया गया है।ग्राम पंचायत नौनी मझगांव के प्रधान मदन हिमाचली ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष  राजेंद्र सिंह चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर दीपक ठाकुर , उपाध्यक्ष के आर स्वेटा, महासचिव एन एल शर्मा, सचिव सामान्य ललित दुलटा, सचिव संस्कृति डॉक्टर प्रमोद चौहान, सचिव मीडिया संधिरा दुलटा, कोषाध्यक्ष संत राम चौहान, तथा अन्य सदस्यों में डॉक्टर डी आर शर्मा, डॉक्टर एच एस चौहान, सुरेंद्र तेगटा,  चंदर मोहन शर्मा, प्रदीप ग्नेट, रविंद्र झीना,  जितेंद्र सिगटा,  ललित दुलटा,  योगराज ठाकुर, कर्नल अरूण कैंथाला,सुरेश दत्ता, डॉक्टर भूपेंद्र दत्त शर्मा,  बी एस राठौर, डी एन वर्मा,  सुशील जनार्था,  चंदर मोहन चौहान, डी आर चोवलटा तथा महासु मित्र मंडल की महिला शक्तिअंबिका कैथला, मती अंबिका दत्ता,  मती सुनीता राठौर ने भी भाग लिया। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मैक्स सुपर स्पेशलिटी चंडीगढ़ के हडी रोग विशेज्ञाय, मेडिसिन विभाग के डॉक्टर और आयुर्वेद के वरिष्ठ चितित्सक  एस एस परमार जी ने लगभग 150 लोगो के स्वास्थ्य की जांच की। इस स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क मेडिकल टेस्ट जैसे बी पी , शुगर, ऑक्सीजन लेवल , बोन डेंसिटी टेस्ट और ई सी जी का टेस्ट किया गया और सभी मरीजों को निशुल्क दवाई भी दी गई।

इस स्वास्थ शिविर के अध्यक्ष ललित दुलटा और उपाध्यक्ष  रविंद्र झीना तथा समन्वयक जतिंदर सिंगटा , प्रदीप ग्नैट ने बहुत सहयोग दिया।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक