आज ही कोरोना तीसरा मामला आया सामने

कांगड़ा- प्रदेश में फिलहाल कोरोना का कहर जारी है। रविवार सुबह ही बिलासपुर जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद दोपहर में कांगड़ा से भी एक नया मामला सामने आ गया है। यहां एक 22 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। युवती पहले से संक्रिमित युवक की बहन है । स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव निपुण जिंदल ने मामले की।पुष्टि की है। अभी और जानकारी एकत्र की जा रही है। बताया गया है कि युवती के परिवार से पहले ही कोई एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव है।




