आज शाम तक राज्यपाल को इस्तीफा सौंप सकते है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
उतराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज शाम 4 बजे राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि केंद्रीय आलाकमान ने बड़ा फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि दोपहर 3 बजे की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही सीएम रावत राज्य के अगले मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव रख सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी नेता धन सिंह रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। उनके नाम का प्रस्ताव खुद सीएम रावत रख सकते हैं। इससे पहले, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद देहरादून लौट आए थे इसके साथ ही राज्य में राजनीतिक गतिरोध को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था।