आज पूरे विश्व में पहली बार मनाया गया विश्व ध्यान दिवस या वर्ल्ड मेडिटेशन डे
आज पूरे विश्व में पहली बार विश्व ध्यान दिवस या वर्ल्ड मेडिटेशन डे मनाया गया। इसको लेकर सोलन में आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों ने सोलन जेल में 100 कैदियों को मेडिटेशन कराया और योग की महता के बारे में बताया। इसके अलावा सदस्यों ने आईटीआई के अध्यापकों और वहां शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को भी मेडिटेशन कराया। शिल्पा सूद और स्वदेश कुमार ने प्रथम विश्व ध्यान दिवस के उपलक्ष्य में ‘वैश्विक शांति और सद्भाव के लिए ध्यान’ कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में
और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में उन्होंने अपना संबोधन दिया और 200 से अधिक उत्साही प्रतिभागियों को एक विशेष ध्यान सत्र प्रदान किया।