आज का राशिफल

Spread the love

आज का राशिफल
2 जून 2021
💕💕💕💕💕💕💕💕
पंडित साक्षी चैतन्य
7560000300
7650003136
💕💕💕💕💕💕💕💕
मेष
व्यवसायी नई योजनाओं और साझेदारियों में प्रवेश कर सकते हैं। नौकरीपेशा जातक बैठकों और प्रस्तुतियों में भाग लेंगे जो उन्हें प्रगति देगा।आपको अपने सीनियर्स का पूरा सहयोग मिलेगा। आपका अच्छा व्यवहार आपको दूसरों को प्रभावित करने में मदद करेगा। आप अपने प्रभाव क्षेत्र में वृद्धि करेंगे। पारिवारिक जीवन शुभ रहेगा और और शुभ घटना घटित होगी जो उत्सवों का आह्वान करेगी।अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

वृषभ
आज आप खुद को फिट महसूस करेंगे, अचानक नए स्रोतों से आपको धन लाभ होगा। आपकी तरक्की सुनिश्चित है. नजदीकी लोगों के साथ समय बिताने से आपको ख़ुशी मिलेगी। जॉब में किसी काम को लेकर आपकी तारीफ होगी, जिससे आपका मन खुश रहेगा,जो लोग फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं, उनको कोई बढ़िया ऑफर मिल सकता है। घर में किसी शुभ-प्रसंग का आयोजन हो सकता है। बच्चों के साथ जीवन में खुशियां बरकरार रहेगी। आज आपकी किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। मंदिर में घी का दीपक जलाएं, धन में वृद्धि होगी।

मिथुन
बिजनेस में अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं‌। पार्टनर से आपको सहयोग मिल सकता है‌।पार्टनर का सुझाव आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है‌।आपको अचानक धन लाभ हो सकता है‌। फंसा हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है‌। आपको कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं‌। अच्छा और मीठा बोलकर आप अपने काम पूरे करवा लेंगे‌। सेहत को लेकर टेंशन बढ़ सकती है‌। भोजन में सावधानी रखें‌।

कर्क
आज कार्य का बोझ थोड़ा बढ़ सकता है। कार्य के अनुसार लाभ के भागीदार बन जाएंगे। सेहत अच्छी रहेगी। अपनी निजी बातों को गुप्त रखें । पूरी ताकत से कामकाज निपटाएंगे तो आप सफल हो सकते हैं।आज आप नौकरी बदलने का मन बना सकते हैं। संतान को लेकर चिंता बनी रह सकती है। अधूरे पड़े कार्य पूरे होंगे। बड़ा फैसला लेने से पहले एक बार सोच-विचार जरुर करें। आज पारिवारिक मामलों में कुछ उलझन हो सकती है।

सिंह
व्यावसायिक संदर्भ में कार्य सुगमता से आगे बढ़ेंगे और स्थितियां आपके पक्ष में होंगी। लेखन, साहित्य, कला, संगीत, सिनेमा, आदि से जुड़े लोग अपनी प्रतिभा से पहचान बनाएंगे। वित्तीय मामले बिना किसी बाधा के आसानी से आगे बढ़ेंगे। पारिवारिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा और उत्सव हो सकता है। रिश्तेदारों से एक बड़ा उपहार प्राप्त कर सकते हैं। व्यावसायिक यात्राएं लाभदायक रहेंगी किन्तु थकावट के कारण स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।

कन्या
आज आप काम को पूरा करने के लिए नया तरीका निकाल सकते हैं, इससे आपका काम जल्दी पूरा हो जायेगा। इस राशि के कारोबारियों को अचानक से किसी दूसरी कम्पनी के साथ जुड़ने का मौका मिल सकता है। छात्रों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा।आपको कोई बड़ी सफलता मिल सकती है। जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। साथ ही आपके परिवार में भी प्रसन्नता बनी रहेगी। अगर आपने हाल ही में किसी नयी परियोजना पर काम शुरू किया है, तो आपको बहुत जल्द ही अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे। गाय को हरी घास खिलाएं, सफलता आपके कदम चूमेगी।

तुला
आपको मेहनत से सफलता मिलेगी‌। आपकी इच्छाएं पूरी भी हो जाएंगी‌। प्रमोशन मिलने के पूरे चांस भी बन रहे हैं‌। किसी भी तरह का मौका न जाने दें‌। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको जरूरी मदद मिलती जाएगी‌। आप लोगों से अपने काम निकलवाने में बहुत हद तक सफल रहेंगे‌। दिन अच्छे से बीतेगा‌। आज आपकी सेहत सामान्य रहेगी‌।

वृश्चिक
करियर में तरक्की मिलेगी। अगर आप दफ्तर में अतिरिक्त समय लगाएंगे, तो आपकी घरेलू जिंदगी पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। अपने काम का सही प्रभाव सभी पर डालने का प्रयत्न करें। आप अपनी समझदारी से अपने प्रोजेक्ट की योजना अच्छी तरह से बना लेंगे।रचनात्मक कार्यों का प्रतिफल प्राप्त होगा। प्रोजेक्ट को पूरा करने में शिक्षकों का सहयोग मिलेगा। छात्रों को अपनी शिक्षा के संदर्भ में अधिक ध्यान देना होगा।

धनु
व्यावसायिक संदर्भ में आज लाभकारी विकास संभव है, जो भविष्य में आपको अच्छे परिणाम देगा। आप में से कुछ को अपनी पसंद की जगह पर स्थानांतरित किया जा सकता है।छात्र अपना ध्यान उचित प्रयासों में लगाएं। आर्थिक रूप से आप समृद्ध रहेंगे और नवीन सौदे भी प्रगति करेंगे। आपको परिवार और दोस्तों का अच्छा सहयोग मिलेगा। ऐसे मजबूत संकेत हैं कि अविवाहितों के लिए शादी की घंटी जल्द ही बज जाएगी। आप किसी पवित्र स्थान की यात्रा भी कर सकते हैं।

मकर
आज ऑफिस के अधिकारी आप पर खुश रहेंगे।परिवार के सदस्य के साथ समय बीतेगा ,इस बीच आपको कुछ रोचक अनुभव भी मिलेंगे। लेकिन ध्यान रहे आज के दिन आपको अपना ध्यान भटकाने से बचना चाहिए। आज किसी महत्वपूर्ण काम को पूरा करने में आपका मन नहीं लग पायेगा। दोस्तों से अनबन की स्थिति भी पैदा हो सकती है। आपको इससे बचकर रहना चाहिए। श्री गणेश की आरती का पाठ करें, आपकी सभी परेशानियाँ दूर होंगी।

कुंभ
करियर संबंधी कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है‌।दुश्मनों पर आप हावी रहेंगे‌। पुराने विवाद भी सुलझाने की कोशिश करेंगे और स्थिति अपने फेवर में कर लेंगे‌। नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा है‌। कुछ उलझे हुए मामले सुलझ सकते हैं‌। आज नए लोगों से मुलाकात होगी‌।आपको मदद भी मिल सकती है‌। बिजनेस में कुछ नया करने में सफल भी हो सकते हैं‌। सेहत के मामले में संभलकर रहें‌।

मीन
आज आपके परिश्रम से किए गए कार्य में सिद्धि होगी। सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आप अपने आप को बार-बार याद दिलाते रहें कि आपको कूट नीति से पेश आना है। जो लोग आर्थिक क्षेत्र में व्यस्त हैं उनके लिए आज का दिन काफी मुश्किलों से भरा हुआ है. विचारपूर्ण व्यवहार आपको बहुत से अनिष्टों से बचा लेंगे। मकान या जमीन से जुड़े दस्तावेज का काम सावधानी पूर्वक करें। नौकरी-व्यवसाय में स्थिति थोड़ी उतार-चढ़ाव वाली रहेगी।
💕💕💕💕💕💕💕💕
जय सचिदानंद
जय गुरुदेव

SP Sharma

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.