आज का राशिफल

Spread the love

आज का राशिफल
27 मई 2021
पंडित साक्षी चैतन्य
7560000300
7650003136

मेष
आज आपका पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा। साथ ही आज का दिन व्यापार या कार्यक्षेत्र में कोई विशेष व्यवस्था या बदलाव करने में बीतेगा। आपका भौतिक और सांसारिक दृष्टिकोण आज के दिन कुछ बदल सकता है। कार्यक्षेत्र में सावधानीपूर्वक काम करें अन्यथा परेशानी हो सकती है।

वृषभ
आपकी राशि का स्वामी शुक्र प्रथम भाव में संचार कर रहा है। शुक्र सम्पूर्ण शुभ दृष्टि से सप्तम केन्द्र भाव को देख रहा है। जिसके कारण ग्रहों का शुभ प्रभाव आज आपको राज्य से सम्मान और सांसारिक प्रतिष्ठा से अभिभूत करेगा। व्यवसाय के क्षेत्र में नये सहयोगी और साझेदार मिलेंगे और लाभ होगा।

मिथुन
आज का दिन आपाका व्यापार और कार्यक्षेत्र में भागदौड़ और विशेष चिंता में व्यतीत होगा। जीवनसाथी की सेहत को लेकर आपको चिंता रह सकती है, इनका ख्याल रखना होगा। घर पर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। कुछ अटके काम भी आज बन सकते हैं, कोशिश करके देखना चाहिए। बुद्धि और अनुभव का कार्यक्षेत्र में लाभ ले पाएंगे।

कर्क
आज के दिन आप घर- गृहस्थी की कोई वस्तु खरीद सकते हैं, जिसमें कुछ धन खर्च भी हो सकता है। संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। जिस कारण परिवार में आमोद -प्रमोद का वातावरण रहेगा। कार्यक्षेत्र या व्यापार में बहुत समय से रुके हुए कार्य आज बन सकते हैं।

सिंह
आज आपको कार्यक्षेत्र और व्यापार में भाग्य साथ मिल सकता है। बुध के दशम भाव में होने से व्यावसायिक स्थान परिवर्तन आपके लिए शुभ साबित होगा। आज व्यापार में नौकर-चाकर और साझेदार से आपका अच्छा तालमेल बना रहेगा और व्यवसाय में लाभ होगा।

कन्या
आज आपके घर मित्र या रिश्तेदार कई दिन रुकने के हिसाब से आ सकते हैं करें। उनका सम्मान करना आपके लिए लाभकारी रहेगा। क्योंकि यह लोग आगे चलकर आपके काम आएंगे। नौकरी या कार्य व्यवसाय के क्षेत्र आज किसी व्यक्ति से बहस न करें, अन्यथा नुकसान हो सकता है। वाद- विवाद न करें और क्रोध से बचें।

तुला
आज आपको व्यापार और कार्यक्षेत्र में होने वाले लाभ से संतोष मिलेगा। साथ ही आज का दिन आनंद में बीतेगा। आज आपके व्यक्तित्व में अलग सा आकर्षण रहेगा और लोग आपसे प्रभावित रहेंगे। किसी निकट मित्र की सलाह व सहयोग से आप अपने बिगड़े काम ठीक कर सकते हैं, समय का लाभ उठाएं।

वृश्चिक
आज आप व्यापार और कार्यक्षेत्र के संबंध में जो भी नया प्रयास करेंगे, उसमें विजय प्राप्त होगी। आज ऑफिस के काम काजों में सुधार करने की जरूरत है, जो आपको बेहतर परिणाम दिलाएंगे। किसी विशेषज्ञ या बुजुर्ग की सलाह आपके लिए आगे चलकर उपयोगी सिद्ध होगी। आने वाले दिन आपके मौज- मस्ती में बीतने वाले हैं।

धनु
आज व्यापार और कार्यक्षेत्र में अकस्मात धन लाभ होने के संकेत हैं। जो आपको आर्थिक मजबूती देगा। आप आज अपने बलबूते पर ही व्यापारिक समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास करें। जिससे आपको स्थायी सफलता मिल सकेगी।

मकर
आज आप पारिवारिक सदस्यों के साथ दिन बिता सकते हैं। लेकिन व्यवसाय की तरफ ध्यान देना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। जिससे आपको धन लाभ हो सके। कार्यक्षेत्र और व्यापारिक कामों को आज ही पूरा कर लें, कल पर छोड़ना आपके लिए हानिकारक हो सकता है।

कुंभ
आज सितारों की स्थिति आपके बेहद अनुकूल है। आज व्यापार और कार्यक्षेत्र में भाग्य का पूरा साथ मिलने वाला है, प्रगति होगी और लाभ भी पाएंगे। सामाजिक एवं कार्यक्षेत्र में आपका सम्मान और प्रभाव भी आज बढ़ने वाला है। विरोधियों को अपनी बुद्धि और चतुराई से मात दे पाएंगे। जिन क्षेत्रों में प्रयास करेंगे उनमें आपको सफलता प्राप्त होगी। संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है।

मीन
आज आप व्यवसाय या कार्यक्षेत्र से संबंधित कामों को लेकर कहीं बाहर की यात्रा कर सकते हैं। साथ ही सभी काम आपके सिद्ध होंगे। घर या परिवार में आज मांगलिक या धार्मिक कार्यों का आयोजन हो सकता है। किसी धार्मिक स्थान की यात्रा भी कर सकते हैं। रात्रि का कुछ समय परिवार के साथ बिताएं, तो अच्छा रहेगा।

जय गुरुदेव
जय सचिदानन्द

SP Sharma

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.