आजादी का 75वा अमृत महोत्सव…“स्वच्छ जल, स्वच्छ मन”

Spread the love

 आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तत्वाधान में सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरकारी राजपिता जी के
पावन कर कमलों द्वारा आज प्रातः 8:00 बजे अमृत परियोजना के अंर्तगत “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” का शुभारम्भ यमुना छठ
घाट (डि०टि०ओ०) दिल्ली से किया गया। इसके साथ जी सत्गुरू माता जी के पावन आर्शीवाद से यह परियोजना समूचे
भारतवर्ष के 1000 से अधिक स्थानों के 730 शहरों, 27 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में विशाल रूप से एक साथ
आयोजित की गई।

इस उपलक्ष पर निरंकारी मिशन के जोन नम्बर 5A सोलन में भी स्वच्छता अभियान मनाया गया जिसमें निरंकारी मिशन के
160 से अधिक अनुयायियों ने नौणी, मझगांव (सैंटा रोजा), शामती, रबीण, दधोग, शिवालय मन्दिर सलोगड़ा की 9 पानी के
जल स्त्रोतों व बावड़ियों एवं oneness One के अर्न्तगत लगाये गए पौधों की भी साफ-सफाई की गई। जोन के जोनल इंचार्ज
विवेक कालिया ने बताया कि सोलन के अतिरिक्त समूचे जोन नम्बर 5A के अर्न्तगत जिसमें कि सोलन व सिरमौर जिला
शामिल है कि 27 ब्रांचों के अर्तगत 85 जल स्त्रोतों व बावड़ियों की भी 500 से अधिक अनुयायियों द्वारा साफ-सफाई की गई।
बाबा हरदेव सिंह जी की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए संत निरोकरी मिशन द्वारा निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के
दिव्य निर्देशन में अमृत परियोजना का आयोजन हुआ।
इय अवया पर संत निरोकरी मिशन के सभी अधिकारी, केन्द्रीय एवं राज्य सरकार के मंत्री, गणमान्य अतिथि तथा हजारों की
संख्या में स्वयंसेवको और सेवादल के सदस्य सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संत निरोकरी मिशन की वेबसाईट के
माध्यम से किया गया जिसका लाभ देश एवं विदेशों में बैठे सभी श्रद्धालुओं एवं निरंकारी भक्तों ने प्राप्त किया।
इस परियोजना का शुभारम्भ करते हुए सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज ने जल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि
परमात्मा ने हमें यह जो अमृत रूपी जल दिया है तो हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम सभी सब इसकी उसी तरह संभाल
करें।
स्वच्छ जल के साथ साथ मनों का भी स्वच्छ होना अत्यन्त आवश्यक है क्योंकि इसी भाव के साथ हम संतो वाला
जीवन जीते हुए सभी के लिए परोपकार का ही कार्य करते हैं।
इस परियोजना में अधिक से अधिक युवाओं का सक्रिय योगदान रहा। कार्यक्रम के मध्य केवल पर्यावरण अनुकूल उपकरणों का
ही प्रयोग किय गया। प्लास्टिक की बोतलों, थर्मोकॉल इत्यादि का प्रयोग सभी के लिए पूर्णतः वर्जित था।
कार्यक्रम के समापन पर सम्मिलित हुए अतिथि गणों ने मिशन की भूरी भूरी प्रशंसा की और साथ ही निरंकारी सत्गुरू माता जी
का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मिशन ने जल संकट से बचाव हेतू जल संरक्षण एवंज ल निकायों की स्वच्छता
जैसी इस कल्याणकारी परियोजतनाओं को क्रियान्वित स्वरूप दिया है जो निश्चित रूप से समाज के उत्थान हेतू एक अहम
कदम है। संत निरंकारी मिशन समय समय पर ऐसी ही अनेक परियोजनाओं में सक्रिय रूप से सम्मिलित रहा है जिनमें
विशेषतः पर्यावरण संरक्षण हेतू “वननेस वन” परियोजना और उसके उपरांत जल संरक्षण हेतू “अमृत प्रोजैक्ट” प्रमुख है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक