आजादी का अमृत महोत्सव भारत सरकार की एक पहल जिसके अन्तर्गत उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य…….

Spread the love

आजादी का अमृत महोत्सव भारत सरकार की एक पहल जिसके अन्तर्गत उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य के तहत आज किसान भवन बिलासपुर में जिला स्तरीय बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड के प्रबंध निदेशक पंकज ढडवाल ने कहा कि बिजली महोत्सव प्रदेश के 24 चिन्हित स्थानों पर 25 से 30 जुलाई तक मनाया जा रहा है। यह महोत्सव भारत के उन लोगों को समर्पित है जिन्होंने न केवल भारत को उसकी विकासवादी यात्रा में आगे बढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बल्कि जो अपने भीतर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के भारत 2.0 के दृष्टिकोण को सक्रिय करने की शक्ति और क्षमता के साथ आत्मनिर्भर बनाने की भावना से प्रेरित है। यह समारोह विद्युत मंत्रालय तथा नवीन और नवीनकरणीय ऊर्जा विभाग, केन्द्र और राज्य सरकारों के बीच सहयोग के पर्व को मनाने के लिए बिजली क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर करना है।

     उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों में इस क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां दर्ज करते हुए वर्ष 2014 में उत्पादन क्षमता 248554 मेगावाट थी जो आज बढ़कर 4 लाख मेगावाट हो गई है। आज हम अक्षय ऊर्जा स्त्रोतों से 163000 मेगावाट बिजली उत्पादन कर रहे हैं। सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के अधिकार के लिए बिजली नियम 2020 बनाए हैं जिसके अन्तर्गत नया कनेक्शन प्राप्त करने, मीटर सम्बन्धी शिकायतों को दूर करने तथा अन्य सेवाओं के लिए समयसीमा तय करने तथा रूफ टॉप सोलर लगाने, समय पर बिलिंग करने व उपभोक्ताओं की शिकायतों को दूर करने के लिए 24ग7 कॉल सेंटर स्थापित किए हैं।इस अवसर पर अधीशाषी अभियंता विद्युत पंकज शर्मा ने कहा कि जिला बिलासपुर में सौभाग्य योजना में 361 लाभार्थियों को विद्युत कनेक्शन देने के लिए 10.47 लाख रूपये व्यय किए। रूफटाप सोलर प्लांट से जिला बिलासपुर में पिछले चार वित्तीय वर्षों में 54 घरेलू तथा 5 अदद ईकाईयों द्वारा सोलर प्लांट से 528 किलोवाट बिजली उत्पादन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के लिए दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत 296.52 लाख रूपये तथा शहरी क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के लिए एकीकृत विद्युत विकास योजना के तहत 1013.30 लाख रूपये व्यय किए गए। उन्होंने कहा हिमाचल में मुख्यमंत्री रोशनी योजना शुरू की गई है जिसमें गरीब परिवारों को मुफत बिजली कनेक्शन दिए गए हैं। इस योजना के अन्तर्गत बिलासपुर में 614 उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिए गए है जिस पर 1600 रूपये प्रति उपभोक्ता उपदान देते हुए 9.82 लाख रूपये खर्च किए गए। जिला स्तरीय बिजली महोत्सव में 5 लाभार्थियों, नरेन्द्रा सांख्यान, मनोहर लाल, आरएल सांख्यान, दीप चंद, कर्म चंद ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से मिलने वाले लाभ के अनुभव सांझा किए।

   

इस अवसर पर बिजली बचाने का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक और भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से लोक संस्कृति पर आधारित बिलासपुरी नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त बिजली परियोजनाओं पर निर्मित की गई लघु फिल्में भी दिखाई गई। बैठक में जिला परिषद की अध्यक्षा कुमारी मुस्कान, नगर परिषद अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, उपाध्यक्ष कमल गौतम, निदेशक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक भुवनेश्वरी लुम्बा, उपमंण्डलाधिकारी सदर रामेश्वर दास,चीफ इंजीनियर ट्रांस्मिशन हमीरपुर डॉ0 एमजी शर्मा, जीएम एसजेवीएन बीआर सेठी, परियोजना अधिकारी हिमऊर्जा करतार सिंह, अधीशाषी अभियंता विद्युत मनोज, घुमारवीं के अधीशाषी अभियंता मनोज पुरी, प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय नीना वासुदेवा, जिला भाषा अधिकारी रेवती सैणी सहित अनेक लाभार्थी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक