आग में झुलसी मां और ढाई साल की बच्ची टांडा रेफर

जोगेंद्रनगर की खडीहार पंचायत में आग से गंभीर रूप से झुलसी ढाई साल की बच्ची व उसकी मां को टांडा रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक खडीहार पंचायत की 28 वर्षीय रीना देवी अपनी ढाई साल की बेटी आरुषि के साथ रसोईघर में मौजूद थी। गैस चूल्हे पर चाय बना रही थी तभी गैस सिलेंडर की पाईप में रिसाव होने के बाद आग भड़क उठी व पूरे रसोईघर में आग फैल गई। ढाई साल की बच्ची आग की चपेट में आ गई, जिसे बचाते हुए उसकी मां भी बुरी तरह झुलस गई। हादसे में मासूम बच्ची की दोनों टांगों और बाजू में गहरे घाव आए हैं और मां की भी दोनों टांगे झुलस गई हैं। शरीर के कई हिस्सों पर आग से नुकसान हुआ है। जोगेंद्रनगर पुलिस ने आग में झुलसी महिला और घर में मौजूद परिवार के अन्य सदस्यों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया पुलिस मामले की जांच कर रही है।



