आगामी बजट सत्र से विधायकों नहीं मिलेगा सस्ता खाना

देश की संसद की कैंटिंग में सांसदों को सब्सिडी का खाना बंद होने के बाद अब प्रदेश सरकार ने भी अहम फ़ैसला लिया है। हिमाचल के विधायकों को भी अब सस्ता खाना नहीं मिलेगा। सीएम जयराम ठाकुर ने यह जानकारी सदन में दी। जिसके मुताबिक विधानसभा के आगामी बजट सत्र से विधायकों को भोजन व अल्पाहार पर सब्सिडी नहीं मिलेगी। इस पर ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने इसका समर्थन किया। मांग उठाई कि जो विधायकों का भत्ता बढ़ाया है, वह भी वापस लिया जाए।


