आखिर शराब पीकर पार्टी के झंडे के साथ ये कौन
बेशक हिमाचल मे उप चुनाव अंतिम दौर मे पहुंघ गए हो लेकिन जो बात हमेशा कही जाती है कि चुनाव मे धन बल का प्रयोग हमेशा होता है उसके इल्जाम हिमाचल के इन चुनावों मे जरूर लगे । कांग्रेस पार्टी शुरू से ही भाजपा पर इस तरह के आरोप लगाती रही है । कभी आचार सहिंता के उल्लंघन तो कभी धन बल के आरोप। ताजा मामला अब इन बातों से अलग एक व्यक्ति का शराब पीकर सड़क मे लेटने का है । जिसके पास भारतीय जनता पार्टी का झंडा भी पड़ा हुआ है । हालांकि हम इस बात कि पुष्टि नहीं करते कि ये व्यक्ति किस पार्टी का है लेकिन तस्वीर मे भाजपा का झंडा जरूर इसके पास पड़ा हुआ है । तेजी से ये वीडियो वायरल भी हो रहा है व कांग्रेस इस आधार पर आरोप भी लगा रही है कि भाजपा के नेता अब शराब पीकर सो रहे है व अब किसी भी सूरत मे हिमाचल का विकास नहीं होगा । चंद घंटों के रहे उप चुनाव मे राजनीति की गोटियाँ कहां बैठेगी ये तो आने वाला समय बताएगा लेकिन चुनावी बाज़ार मे अब किसके ऊपर ओर क्या इल्जाम लगे ये तो आने वाला समय ही बताएगा ।





बेशक हिमाचल मे उप चुनाव अंतिम दौर मे पहुंघ गए हो लेकिन जो बात हमेशा कही जाती है कि चुनाव मे धन बल का प्रयोग हमेशा होता है उसके इल्जाम हिमाचल के इन चुनावों मे जरूर लगे । कांग्रेस पार्टी शुरू से ही भाजपा पर इस तरह के आरोप लगाती रही है । कभी आचार सहिंता के उल्लंघन तो कभी धन बल के आरोप। ताजा मामला अब इन बातों से अलग एक व्यक्ति का शराब पीकर सड़क मे लेटने का है । जिसके पास भारतीय जनता पार्टी का झंडा भी पड़ा हुआ है । हालांकि हम इस बात कि पुष्टि नहीं करते कि ये व्यक्ति किस पार्टी का है लेकिन तस्वीर मे भाजपा का झंडा जरूर इसके पास पड़ा हुआ है । तेजी से ये वीडियो वायरल भी हो रहा है व कांग्रेस इस आधार पर आरोप भी लगा रही है कि भाजपा के नेता अब शराब पीकर सो रहे है व अब किसी भी सूरत मे हिमाचल का विकास नहीं होगा । चंद घंटों के रहे उप चुनाव मे राजनीति की गोटियाँ कहां बैठेगी ये तो आने वाला समय बताएगा लेकिन चुनावी बाज़ार मे अब किसके ऊपर ओर क्या इल्जाम लगे ये तो आने वाला समय ही बताएगा ।