आउटसोर्सिंग आधार पर होगी पुलिस थानों और पुलिस चौकियों में कुकिंग का कार्य, निविदाएं आमंत्रित
चंबा:- चंबा जिला के पुलिस थानों और पुलिस चौकियों में कुकिंग(खाना बनाने) के कार्य को आउटसोर्सिंग आधार पर किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आउटसोर्सिंग का ये कार्य एग्रीमेंट की तारीख से लेकर 1 वर्ष तक रहेगा। जिन पुलिस थानों और चौकियों में यह कार्य किया जाना है उनमें पुलिस थाना चुवाड़ी, तीसा, किहार, पांगी के अलावा पुलिस पोस्ट चौहड़ा, डलहौजी, बैलून कैंट, बकलोह, सुरंगानी, संघणी, सिटी चंबा, द्रढा, होली और धरवास शामिल हैं। सीलबंद निविदाएं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 12 अक्टूबर तक जमा कराई जा सकती हैं। निविदाएं 13 अक्टूबर को सुबह 11 बजे निविदा कर्ताओं या उनके अधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जाएंगी। विभिन्न शर्तों समेत अधिक जानकारी के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकता है।जिला पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट से भी विस्तृत जानकारी हासिल की जा सकती है।
आइए बच्चन प्ले स्कूल द्वारा आयोजित सबसे रोमांचकारी ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लें