आईपीएससी अंडर-19 गर्ल्स सॉकर टूर्नामेंट के दूसरे व तीसरे दिन का खेल
पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर जिला सोलन में आईपीएससी अंडर-19 गर्ल्स सॉकर टूर्नामेंट के दूसरे व तीसरे दिन के खेल में डेली कॉलेज इंदौर और मेयो कालेज अजमेर के मध्य एक रोमांचक मुकावला हुआ | दोनों ही टीमें एक दूसरे पर भारी पड़ रहीं थीं | मेयो कालेज अजमेर की दिविना ने दो खिलाड़ियों को चकमा देते हुए अपनी टीम के लिए पहला गोल किया | लेकिन डेली कॉलेज इंदौर की सोम्य ने पल्टबार करते हुए अपनी टीम को बराबरी पर खड़ा कर दिया | मेयो कालेज अजमेर की दिविना ने मैच के अंतिम क्षणों में एक और गोल करके अपनी टीम को विजय दिलाई |
मेयो कालेज अजमेर की दिविना को ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ से नवाज़ा गया | एक अन्य मैच में पाइनग्रोव स्कूल और दि लारेंस स्कूल सनावर के बीच मैच खेल गया | दि लारेंस स्कूल सनावर ने यह मैच बड़ी आसानी से 3-1 से जीत लिया | दि लारेंस स्कूल सनावर की इनाया कुमार को शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ से पुरस्कृत किया गया | दिन के तीसरे दिन एक अन्य मैच में मॉड्रन स्कूल- नई दिल्ली नें एक तरफ़ा मुकावले में दि सागर स्कूल को 5-0 से करारी शिकस्त दी | मॉड्रन स्कूल- नई दिल्ली की लड़कियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक गोल दागे | सुहावी धूपिया ने अपनी टीम के सर्वाधिक तीन गोल किए |
सुहावी धूपिया को ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ से नवाज़ा गया | एक अन्य मैच में बिरला बालिका विद्यापीठ-पिलानी और ताशी नामग्याल अकादमी-गंगटोक के मध्य रोमांचक मुकावला हुआ | दोनों टीमें एक दूसरे पर भारी पड़ रहीं थीं दोनों टीमों ने अपनी-अपनी टीम के लिए दो-दो गोल किए | दोनों टीमों के मध्य खेला गया मैच बराबरी पर छूटा | बिरला बालिका विद्यापीठ-पिलानी की रितुल राज और ताशी नामग्याल अकादमी-गंगटोक की नोर्पंदी लेपचा ने अपनी-अपनी टीमों के लिए दो-दो गोल किए | बिरला बालिका विद्यापीठ-पिलानी की रितुल राज को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ से नवाज़ा गया |
एक अन्य एक तरफ़ा मुकावले में दि लारेंस स्कूल सनावर ने डीपीएस-मथुरा को 11-0 से पराजित कर अपनी टीम को अगले दौर में प्रवेश करवाया | दि लारेंस स्कूल सनावर की अनन्या गोयल को शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ से पुरस्कृत किया गया | दिन के अंतिम मैच में डीपीएस-आर.के. पुरम और मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल-अजमेर के मध्य रोमांचक मुकावला हुआ | आधे समय तक दोनों टीमें गोल करने में असमर्थ रहीं लेकिन मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल-अजमेर की दिविना ने मैच के अंतिम क्षणों में मैच का रुख ही बदल दिया और अपनी टीम के लिए मात्र गोल से विजय दिलाई | मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल-अजमेर की दीक्षा को उसके शानदार खेल के लिए ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ से नवाज़ा गया |