आईपीएससी अंडर-19 गर्ल्स सॉकर टूर्नामेंट-पहले दो दिन
पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में सोलन जिला उपायुक्त कृतिका कुल्हारी (आईएएस) के मुख्य आतिथ्य में आईपीएससी अंडर-19 गर्ल्स सॉकर टूर्नामेंट 2022के विधिवत उद्घाटन के पश्चात सायं 7:30 बजे प्रतियोगिताएँ प्रारंभ हुई। देश के 12 प्रतिष्ठित स्कूलों की लगभग 230 अंडर-19 कैटेगरी की लड़कियाँ अपने विद्यालय की अध्यापिकाओं के साथ आईपीएससी सॉकर की दमखम वाली इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। इनमें बिरला बालिका विद्यापीठ-पिलानी, डेली कॉलेज-इंदौर, डीपीएस-मथुरा रोड़, डीपीएस-आर.के. पुरम, मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल-अजमेर, मॉड्रन स्कूल- नई दिल्ली, मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स-राय, ताशी नामग्याल अकादमी-गंगटोक, द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल-इंदौर, द लॉरेंस स्कूल-सनावर, द सागर स्कूल-अलवर और मेज़बान स्कूल-पाइनग्रोव स्कूल-सोलन शामिल है।
दोपहर बाद तक सभी प्रतिभागी टीम्स पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर पहुँची। दोपहर बाद पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर के लगभग 550 विद्यार्थी एवं अध्यापक/अध्यापिकाएं साढ़े पाँच बजे स्पोर्ट्स फील्ड “अरीना” पहुँचे एवं मैच के साक्षी होने की प्रतीक्षा करने लगे। इसके पश्चात मुख्य अतिथि सोलन जिला उपायुक्त कृतिका कुल्हारी (आईएएस) के आते ही स्वागत बैंड बजा, पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन ए जे सिंह द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट एवं जिला उपायुक्त महोदया की प्रतिष्ठित पृष्ठभूमि की उद्घोषणाओं के साथ उन्हें टीमों की परेड की सलामी के लिए फील्ड में ले जाया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि महोदया ने अपने अभिभाषण के साथ“आईपीएससी अंडर-19 गर्ल्स सॉकर टूर्नामेंट 2022-ओपन”घोषणा की। ठीक 7:30 बजेपहला मैच पाइनग्रोव स्कूल एवं डीपीएस-मथुरा रोड़ के मध्य प्रारंभ हुआ । सभी खिलाड़ीदूधिया रोशनी में खेले जा रहे इस मैच को देखकर रोमांचित थे।
पाइनग्रोव स्कूल के हैड ऑफ़ स्पोर्ट्स सुरेन्द्र मेहता के निर्देशन में हो रहे इन मैचों में यह पहला मैच प्रारंभ में काँटे की टक्कर लग रहा था। दोनों तरफ से पूरा दमखम लगाया जा रहा था। अपने-अपने कौशलों की कुशलता दिखाते हुए पलक झपकते ही लड़कियां एक दूसरे से गेंद को चुरा लेतीं एवं विरोधी खेमे को भेदते हुए गोल की ओर बढ़तीं। एक के बाद एक गोल दागते हुए अंततः पाइनग्रोव स्कूल नें 9-0 से विजयश्री हासिल की। पाइनग्रोव स्कूल की सुबेक्षा जर्सी नम्बर 10 को ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ से नवाज़ा गया ।
05-10-2022को प्रतियोगिता का दूसरा खेल डेली कॉलेज इंदौर एवं डीपीएस आर के पुरम के मध्य खेला गया जिसमें डेली कॉलेज इंदौर नें, खिलाड़ी सौम्या -जर्सी नम्बर 24 के मात्र 1 गोल की बदौलत डीपीएस आर के पुरम को 1-0 से पराजित किया। डेली कॉलेज इंदौर की खिलाड़ी सौम्या जर्सी नम्बर 24 को ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ से नवाज़ा गया। दूसरे दिन 05-10-2022 को खेले गए तीसरे मैच में मॉड्रन स्कूल- नई दिल्ली नें मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स-राय को 5-0 के अंतर से पराजित कर मैच को अपने कब्ज़े में किया। मॉड्रन स्कूल- नई दिल्ली की खिलाड़ी सुहावी धूपिया जर्सी नम्बर 13 नें ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया।
दूसरे दिन 05-10-2022 के चौथे मैच में ताशी नामग्याल अकादमी-गंगटोक नें द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल-इंदौर को 6-0 से हराया। ताशी नामग्याल अकादमी-गंगटोककी खिलाड़ीजर्सी नम्बर 14 चेवांग चुकी लेचैन्पा को ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ घोषित किया गया।पाइनग्रोव स्कूलकी डॉक्टर कल्पना त्यागी सभी नर्सों के साथ एम्बुलेंस एवं प्राथमिक चिकत्सा के अन्य सामानों सहित पूरे समय क्रीड़ा स्थल पर मुस्तैद रहीं। हैड ऑफ़ स्पोर्ट्स सुरेन्द्र मेहता नें कहा किप्रतियोगिता को टीम कोचमिस्टर संदीप, टीम मैनेजर मिस्टर सचिन्दर, मैच रैफरी रोहित, अंकित शर्मा,विनोद कुमार और कश्मीर संधूएवंपाइनग्रोव स्कूल के अन्य शारीरिक शिक्षकोंक्रमशः विनय अत्री, रवि, राम हुज़ूर पटेल, राम कुमारके सहयोग से बिना रुकावट, बिना विवाद, निष्पक्ष रूप से खेला जा रहा है। मैच दिनांक 08-10 तक खेले जाएँगे एवं हम आप सभी पाठकों को दैनिक परिणामों से अवगत करते रहेंगे।