आईटीआई चंबा में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा में 16वें जिला स्तरीय पुरुष वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हैं और उन्हें अपनी खेल प्रतिभा को और बेहतर करने का अवसर प्रदान करते हैं।
उन्होंने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेल संबंधी गतिविधियां भी विद्यार्थी को शारीरिक तौर पर मजबूत करती है। उन्होंने कहा कि खेलकूद गतिविधियों से विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का भी अनुसरण होता है। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को भविष्य में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया । समारोह में विशेष अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बच्चों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

