आईजीएमसी हॉस्पिटल शिमला में ब्लैक फंगस के दो मामले आए सामने
हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल आईजीएमसी शिमला में ब्लैक फंगस के दो और नए मामले सामने आए हैं। इन दोनों मरीजों को आंखों के पास सूजन की शिकायत के बाद अस्पताल रेफर किया गया था। जहां पर मरीजों को ब्लैक फंगस वार्ड में दाखिल कर उपचार दिया जा रहा है।अस्पताल में दो नए मामले आने की पुष्टि प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने की है। दो नए ब्लैक फंगस के मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।
मरीज शिमला और हमीरपुर के रहने वाले हैं। इनमें से एक मरीज की सर्जरी की जा चुकी है। हालांकि, अस्पताल में दाखिल अन्य तीन मरीजों पर चिकित्सक निगरानी बनाए हुए हैं। बता दें कि आइजीएमसी में इस बीमारी से पीड़ित सात मरीज उपचार के लिए आ चुके है। इनमें दो की मौत हो गई थी। अधिकांश मरीज हमीरपुर से थे। अस्पताल में अब तक हमीरपुर से चार सोलन से दो और शिमला से एक ब्लैक फंगस का मामला सामने आ चुका है।