आईजीएमसी में कोरोना के कारण नाहन के व्यक्ति की मौत
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से नाहन के 68 वर्षीय व्यक्ति की आईजीएमसी में मौत हो गई है। इन्हें 26 अगस्त को नाहन से आईजीएमसी रैफर किया गया था। इसके साथ ही हिमाचल में मरने वालों की संख्या 35 हो गई है। वहीं नालागढ़ क्षेत्र का 45 वर्षीय व्यक्ति पीजीआइ चंडीगढ़ में ही कोरोना के कारण ममौत हो गई है। इसके अलावा हमीरपुर की एक महिला की मौत के तीन दिन बाद रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।


