अहमदाबाद: कोविड-19 अस्पताल में आग लगने से 8 लोगों की मौत
गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक कोविड-19 (Covid-19) अस्पताल में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 41 अन्य मरीजों को बचा लिया गया और उन्हें शहर के एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये आग शहर के श्रेय अस्पताल के आईसीयू में लगी। सीएम विजय रूपाणी ने हादसे की जांच के आदेश देते हुए तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा है। उन्होनें मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
वहीं पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड से हादसे में मारे गए लोगों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। बता दें कि ये अस्पताल शहर में कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए बनाया गया है। अहमदाबाद सिटी के एसीपी LB जाला ने कहा कि मौत का आंकड़ा आठ लोगों का है। उन्होंने कहा कि आग लगभग साढ़े 3 बजे लगी। हालांकि, अब उस पर काबू पा लिया गया है. कुछ मरीजों को बचाया गया और मृतकों के शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।