सरीन ने हाई कोर्ट मे अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पाया की इस मामले मे सरीन से पूछताछ करनी जरूरी है इस पर अदालत ने याचिका को वापिस लेने का विकल्प दिया । सरीन के याचिका वापिस लेने के बाद विजिलेंस ने उसे गिरफ्तार कर लिया । विजिलेंस ने फ़ार्मा कंपनियों की शिकायत पर पिछले माह सरीन के 7 ठिकानों पर दबिश दी थी इसमे उन्हे 6 मकानो के दस्तावेज़ व 6 लाख रूपय की नगदी बरामद की थी ।