असम: ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए चली स्पेशल वैक्सीनेशन ड्राइव, 30 को मिली पहली डोज

Spread the love

कोरोना वायरसस के लिए देश में वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है।  ऐसे में असम सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक अहम कदम उठाया है। गुवाहाटी में ट्रांसजेंडर समुदाय के 30 सदस्यों को उनकी पहली कोविड वैक्सीन की डोज लगाई गई।   यह पूरे देश में इस तरह का पहला कदम था।

आपको बता दें, कोरोना वायरस से बचाव के लिए शहर में ट्रांसजेंडर के लिए एक शेल्टर होम में स्पेशल वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जा रही है।  ये कदम राज्य के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से उठाया गय है।  बता दे, असम में ट्रांसजेंडर समुदाय के लगभग 20,000 सदस्य हैं। वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद, ऑल असम ट्रांसजेंडर एसोसिएशन की संस्थापक और असम सरकार के ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड की एसोसिएट वाइस चेयरपर्सन स्वाति बिधान बरुआ ने कहा, “ज्यादातर ट्रांसजेंडर लोगों की आय का मुख्य स्रोत भीख मांगना है।  इस दौरान वह कई लोगों के संपर्क आते हैं, ऐसे में उनमें सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरना बना रहता है।  “

हिमाचल: फिंगर प्रिंट नहीं, अब ऐसे मिलेगा डिपो में राशन

स्वाति बिधान बरुआ ने कहा, “हम वैक्सीनेशन प्रक्रिया से बाहर हो रहे थे, जिसके बाद हमने स्वास्थ्य विभाग से अनुरोध किया।  उनकी ओर से हमारे समुदाय को पॉजिटिव रिस्पांस मिला।  जिसके बाद बिना किसी परेशानी के हमारे लिए वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू की गई। “आपको बता दें, इस समय गुवाहाटी में  वैक्सीनेशन ड्राइव प्रक्रिया रोक दी है, लेकिन जैसे ही वैक्सीन की उपलब्धता हो जाएगी, इसे फिर से शुरू कर दिया जाएगा।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक