अवैध खनन के मुद्दे पर विपक्ष का सदन में हंगामा, किया वॉकआउट

प्रदेश विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान अवैध खनन के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सदन से वॉकआउट कर दिया। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में स्वां नदी में रेत खनन के अवैध कारोबार का मुद्दा उठाते हुए सरकार से इसका जवाब मांगा। जिस कारण सदन के भीतर गहमागहमी बन गई और उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच नोकझोंक भी हुई।

विपक्ष के नेता ने पूछा कि तीन बार मंत्री ने रेड की, जेसीबी से खनन हो रहा है प्रत्येक टिप्पर से 8 हज़ार की बसूली की जा रही है फ़िर विभाग जबाब क्यों नहीं दे रहा है। वहां पर सरकार बटालियन लगाए व पुलिस विभाग इस पर नज़र रखे। इस पर उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने बताया कि ये अवैध खनन दो साल से नहीं बल्कि पिछले कांग्रेस के समय से हो रहा है । मौजूदा समय में 91 लीज हैं जिनमें से 13 ही मौजूदा सरकार ने दी है। बटालियन की विपक्ष की मांग पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बताया कि खनन माफिया आज से नहीं पहले से काम कर रहा है। जिसपर मंत्री कार्यवाही करने स्वयं वहां पहुंचे। सरकार रेत माफिया को बिलकुल बर्दास्त नहीं करेगी। वहीं जवाब से नाराज़ विपक्ष ने नारेबाजी करते हुये सदन से वॉकआउट कर दिया।



