अर्की में एक काव्य गोष्ठी आयोजित
भाषा एवं संस्कृति विभाग ज़िला सोलन द्वारा नव वर्ष अवसर पर गत दिवस उपमण्डलाधिकारी नागरिक अर्की कार्यालय के सभागार में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता डाॅ. हेम राज कौशिक ने की। डाॅ. हेम राज कौशिक ने सभी हाजरीन को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन साहित्यानुरागी केशव राम के प्रयासों से ही संभव हो पाया है। उन्होंने उपस्थित रचनाकारों को निरंतर लिखने व पढ़ने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन निरंतर होने चाहिए।








