Third Eye Today News

अर्की में अफीम की अवैध खेती का पर्दाफाश, नेपाली मूल का व्यक्ति गिरफ्तार

Spread the love

थाना अर्की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तनसेटा गांव में अवैध रूप से उगाई गई अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया है। सूचना के अनुसार थाना अर्की की पुलिस टीम गश्त पर थी, इसी दौरान गांव तनसेटा में एक खेत से कुल 140 अफीम के पौधे बरामद किए गए। यह मामला गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल थाना अर्की में इस संबंध में मामला दर्ज किया है।मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने खेत के स्वामी और जिम्मेदार व्यक्तियों की पहचान शुरू की। जांच में यह तथ्य सामने आया कि अफीम के पौधे जिस खेत से बरामद हुए, वह खेत महिंद्र सिंह नामक व्यक्ति का है, जिसने लगभग एक वर्ष पूर्व उक्त खेत एक नेपाली मूल के व्यक्ति को ठेके पर दे रखा था। यह व्यक्ति खेत की देखभाल और फसल की खेती कर रहा था। गहन जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि अवैध अफीम की खेती उक्त नेपाली व्यक्ति द्वारा ही की जा रही थी।

 पुलिस ने इस आधार पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को अमर (46) पुत्र साहाबीर निवासी गांव डा.खा., तहसील व जिला देलख, नेपाल जो वर्तमान में तनसेटा गांव, डा.खा. जोबड़ी, तहसील अर्की, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश में रह रहा था, को गिरफ्तार कर लिया है।

 

      गिरफ्तार किए गए आरोपी को मंगलवार को माननीय अदालत में पेश किया जा रहा है। साथ ही आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच भी की जा रही है। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच जारी है और यह भी संभावना जताई जा रही है कि इस अवैध गतिविधि से अन्य लोग भी जुड़े हो सकते हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक