Third Eye Today News

अर्की अग्निकांड के मृतकों की आत्मा की शांति हेतु घटना स्थल पर विधिवत क्रिया-कर्मकांड

Spread the love

पिछले दिनों अर्की में हुए दर्दनाक अग्निकांड में जिंदा जलकर जान गंवाने वाले नेपाली परिवारों के सदस्यों की आत्मा की शांति के लिए घटना स्थल पर विधिवत क्रिया-कर्मकांड का आयोजन किया गया। यह आयोजन हरिशील फाउंडेशन कुनिहार और अग्नि पीड़ित सहायता समिति अर्की के संयुक्त तत्वावधान में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुआ।
क्रिया-कर्मकांड में मृतकों के परिजन, नेपाल से आए करीब आठ स्वजन तथा मृतक परिवार का 19 वर्षीय पुत्र अभिषेक विशेष रूप से उपस्थित रहा, जिसने विधि-विधान के साथ रस्में अदा कीं। पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण, हवन तथा अन्य धार्मिक अनुष्ठान कराए गए। इस दौरान पूरा वातावरण शोक और श्रद्धा से परिपूर्ण रहा।
हरिशील फाउंडेशन कुनिहार के निदेशक राजिंदर ठाकुर ने बताया कि संस्था की ओर से प्रारंभ से ही मौके पर रहकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गईं। उन्होंने बताया कि दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए आगामी दिनों में लगभग 38 ब्राह्मणों द्वारा 1,25,000 गायत्री मंत्र जाप तथा 51 विष्णु सहस्रनाम पाठ भी किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि इस भीषण अग्निकांड ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया था। इस हृदयविदारक घटना में दो नेपाली परिवारों के कई सदस्यों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी।
अग्नि पीड़ित सहायता समिति ने बताया कि इस क्रिया-कर्मकांड का उद्देश्य पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करना और उन्हें मानसिक संबल प्रदान करना है। समिति ने भविष्य में भी पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों की आंखें नम रहीं और सभी ने दिवंगत आत्माओं की शांति तथा शोकाकुल परिवारों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक