अयोध्या मामला: फ़ैसला आने से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए एडवाईजरी की जारी

अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आने वाला है। इससे पहले केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट रहने को कहा है। साथ ही राज्यों से कहा गया है कि वे संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा को सुनिश्चित करें। गृह मंत्रालय ने यूपी में खासतौर पर अयोध्या में 4000 अर्धसैनिक बलों को तैनाती के लिए भेजा है। वहीं अयोध्या प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। पंच कोसी परिक्रमा को लेकर अलग व्यवस्था की गई है। ड्रोन से अयोध्या शहर की निगरानी की जा रही है।

अयोध्या को लेकर स्थानीय प्रशासन ने कई पीस कमेटियां बनाई हैं। इन कमेटियों में शामिल लोग जिले के गांवों में जाकर लोगों से शांति और प्रेम बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। बाहर के जिलों में दर्जनों की संख्या में अस्थायी जेल परिसरों का निर्माण किया गया है। स्कूल और प्राइवेट बिल्डिंगों को अस्थायी जेल के लिए चिन्हित किया गया है। अयोध्या के हर इलाके में फोर्स की तैनाती की गई है।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक आम परामर्श जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि सभी संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया जाए।

