अम्ब में मीट अंडे की दुकान में बेची जा रही थी शराब, पुलिस ने दबिश देकर की कार्रवाई
अम्ब पुलिस ने टकारला मोड़ पर मीट अंडे की दुकान से छापेमारी के दौरान 10 बोतल देसी शराब की बरामद की है। आरोपित दुकानदार दलवीर सिंह निवासी बेहड़ जसवां के रूप में हुई है। पुलिस ने दुकान से बरामद शराब को जब्त करके आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाना अम्ब से एएसआइ सुरेंद्र कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ रात को गश्त पर थे तो उन्हें सूचना मिली की टकारला मोड़ पर आरोपित दुकानदार मीट अंडे की दुकान की आड़ में अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा कर रहा है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने जैसे ही उसकी दुकान में दबिश दी तो उन्हें दुकान में अवैध रूप से रखी हुई 10 बोतल देसी शराब की बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपित दुकान से बरामद शराब के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज या लाइसेंस नहीं दिखा पाया। इस सूरत में पुलिस ने शराब को जब्त करके आरोपित दुकानदार के विरुद्ध केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी रमन चौधरी ने मामले की पुष्टि करते बताया पुलिस ने एक दुकानदार के लिए अवैध शराब रखने के आरोप केस दर्ज किया है। आरोपित पहले भी शराब बेचने के जुर्म में पुलिस के गरिफ्त में आ चुका। जिसके चलते आरोपित से पूछताछ की जा रही है कि उसने उक्त शराब की खेप कहां से खरीदी है।


