अमेरिका जाने के चक्कर में 4 लाख की ठगी का शिकार हुआ युवक
ज्वालामुखी का एक युवक को अमेरिका जाने के चक्कर में चार लाख रुपये से हाथ धोना पड़ा। बताया जा रहा है कि दूर के रिश्तेदार ने ही उक्त युवक के साथ धोखाधड़ी की। जब युवक को पता चला तो वह इसकी शिकायत लेकर थाना ज्वालामुखी पहुंचा। बहरहाल पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला 21 जनवरी का बताया जा रहा है।


थाने में दर्ज शिकायत में गौरव ने बताया कि वह पहले भी दुबई में रह चुका है, लेकिन वह अब यहां से अमेरिका जाना चाहता था। उसका कहना है कि उसके विदेश जाने की सूचना उसकी दूर की रिश्तेदार को लग गई और उसने उसे ऑफर दिया कि अगर वह उसे 8 लाख रुपए दे देता है तो उसे अमेरिका में भेज दिया जाएगा। गौरव का कहना है कि उक्त रिश्तेदार की बेटी भी अमेरिका में ही रहती है और वह इस बीच उस पर यह विश्वास कर चुका कि महिला उसे अमेरिका में भेज सकती है। गौरव का कहना है कि उसने महिला को सोसायटी से लोन लेकर चार लाख रुपये दिए।


इस दौरान वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पूरे देश-विदेश में लॉकडाउन लग गया। जब रिश्तेदार से रुपये मांगे तो वह मना करने लगी। गौरव का कहना है कि इस दौरान एक दिन वह पड़ोसन व मां को लेकर रिश्तेदार के पास पैसे लेने गया तो उसने एक चेक दिया। आरोप है कि जब उसने चेक बैंक में जमा करवाया तो वह बाउंस हो गया। गौरव का कहना है कि चेक बाउंस होने के बाद उसे धोखाधड़ी का पता चला। हालांकि इस धोखाधड़ी के मामले को लेकर गौरव ने केस देहरा कोर्ट में भी लगाया है। बहरहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।


