अमृतसर में स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को लेने पहुंचे परिजन
अमृतसर के कई स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम धमाकेे की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने स्कूलों को खाली करवाकर जांच शुरू कर दी है।
जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम
अमृतसर के प्रतिष्ठित सीनियर स्टडी स्कूल को शुक्रवार सुबह एक संदिग्ध कॉल/मैसेज के माध्यम से बम धमाके की धमकी मिली। इसके बाद प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई। हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन की ओर से जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी करवा दी गई है।
पूरे परिसर को करवाया खाली
सूचना मिलते ही बम डिस्पोजल स्क्वाड, डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और पूरे स्कूल परिसर को खाली करा दिया गया। बच्चों को छुट्टी देकर घर भेज दिया गया। अचानक हुई इस घटना से अभिभावकों में भी डर और अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन पुलिस ने सबको स्थिति पर नियंत्रण होने का भरोसा दिलाया।
सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सीनियर स्टडी स्कूल के साथ-साथ शहर और आसपास के कई अन्य स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी मिली है। इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और बढ़ा दी गई है
![]()
