अभी होटल खोलने के पक्ष में नहीं होटल मालिक, कही ये बात
केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार 8 जून से प्रदेश में होटल-रेस्टरों व मंदिर खोले जाने है। लेकिन हिमाचल होटल एसोसिएशन ने मौजूदा हालात को देखते हुये होटल खोलने से इंकार कर दिया है। गौरतलब है की सीएम जयराम ठाकुर ने भी प्रदेश में 8 जून से होटल खुलने के संकेत दिये है। लेकिन होटल मालिकों का कहना है कि अगर प्रदेश में पर्यटक ही नहीं आएंगे तो होटल खोलना संभव नहीं होगा। क्योंकि बिना कमाई के स्टाफ को सैलेरी देना कठिन हो जाएगा।
वहीं शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद का कहना है कि जब तक सैलानियों की आमद शुरू नहीं हो जाती तब तक होटलों को खोलना संभव नहीं है। होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन मैक्लोडगंज के अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने बताया कि व्यवसायियों ने होटल 30 जून तक बंद रखने की बात की है। किन्नौर होटल एसोसिएशन के प्रवक्ता शांता नेगी ने बताया कि अधिकतर होटल गांवों में हैं। गांवों में अभी बाहर से आने वालों की एंट्री बंद है। इसलिए अभी होटल खोलना उचित नहीं है।