अभियान का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाना : विशाल कौंडल
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चकलू में नशे के खिलाफ विशेष जागरूकता शिविर आयोजित ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तत्वाधान में आज ग्राम पंचायत चकलू के कक्ष व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चकलू में नशाखोरी के खिलाफ विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण विशाल कौंडल ने की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि नशा एक बीमारी है जो लोगों को शारीरिक और मानसिक तौर पर कमजोर बना देता है । उन्होंने नशे के दुष्प्रभाव और अन्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार से देकर नशा न करने बारे लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े, ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को एनडीपीएस एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को नशे से दूर रहना चाहिए तथा ऐसे किसी पदार्थ का सेवन न करें जिससे नशा होता है तथा ऐसे व्यक्तियों के साथ भी न रहे जो नशा करते हैं। लोगों को अपने मौलिक कर्तव्यों का पालन करते हुए समाज व देश के जिम्मेदार नागरिक होने की भूमिका निभाना चाहिए।