अभिनय-2024 का शुभारंभ

Spread the love


हिमाचल प्रदेश के सोलन में सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक एवं समाजिक संस्था फिलफाट फोरम की ओर से 36 वीं आखिल भारतीय नृत्य,नाटक, एवं संगीत प्रतियोगिता का भाषा विभाग के सभागार कोठों में शुभारंभ।
हिमाचल प्रदेश रियल स्टेट रैगुलेटरी अथारटी के अध्यक्ष डा0 श्री कान्त बाल्दी ने दीप प्रज्ज्वलित कर अभिनय-2024 का शुभारंभ किया, अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि भारतीय समृद्ध कला व सांस्कृतिक गतिविधियों के संरक्षण संवर्धन के लिए फिलफाट फोरम सोलन का योगदान सदैव महत्वपूर्ण व सराहनीय रहा है, जिसके लिए संस्था बधाई की पात्र है।
इससे पहले संस्था के अध्यक्ष विजय पुरी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि इस वर्ष की प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रान्तों से 24 संस्थओं के लगभग 400 कलाकार भाग ले रहें हैं।
उद्घाटन समारोह में एसजे डान्सिग जोन सोलन के कलाकारों की ओर से शीतल गुप्ता व जानी सर के निर्देशन में कथक व गणेश वंदना प्रस्तुत की गई उसके बाद एम.आर.ए.डीएवी स्कूल कीओर से भी प्रभा शर्मा के निर्देशन में कलासीकल नृत्य प्रस्तुत किया गया..!

आखिर भारतीय गीत, संगीत प्रतियोगिता के अन्तर्गत पहले दिन एकल गान, वादन में सोलन से 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया जबकि समूह नृत्य में गुजरात, पटियाला व सोलन से 7 टीमों ने लोक नृत्य प्रस्तुत किए….
प्रतियोगिता में प्रोफेसर दीपक शर्मा ;सविता कोल शर्मा व किरण कश्यप ने निर्णायक के रूप में भाग लिया जबकि उत्तम कुमार व वी.डी.गोतम ने मंच संचालन किया।
उद्घाटन समारोह की सांस्कृतिक संध्या में संस्था के चेयरमैन विपुल गोयल, वरिष्ठ सदस्यों में राजीव उप्पल, रशिम धर सूद, गुलाब सिंह, धर्मपाल शर्मा, भेद राम, मनोज गुप्ता, रमेश चंद, नीलम राणा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे…।।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक