अब SHO धर्मसेन नेगी की आईडी से मांगे जा रहे पैसे
पुलिस में तैनात धर्मसेन नेगी की भी शातिरों ने नकली फेसबुक आईडी बना दी है। शातिर इतने तेज है कि वो उस आईडी से सोलन के लोगों से पैसे मांग रहे है। हालांकि नेगी आजकल शिमला में तैनात व लेकिन उन्हें ये पता है कि उनके संबंध सोलन के लोगों से है। क्योंकि वो काफी समय तक सोलन में भी अपनी सेवाएं दे चुके है।
ताजा मामले में सोलन के व्यसायी मुकेश गुप्ता से शातिर पैसे मांगने लगे। पैसे भी कम नही वो भी 15,000 रुपए। लेकिन मुकेश गुप्ता उनके इरादे भांप गए व उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
आपसे भी अनुरोध है कि अगर कोई आपसे पैसे मांगे तो देने से पहले आप उनसे फ़ोन पर बात करें जिनकी आईडी से आपसे पैसे मांगे जा रहे है। जब सही व्यक्ति से आपकी बात हो जाएगी तो आपको पता चल जाएगा कि सही में उस व्यक्ति को पैसे की जरूरत है या कोई उनकी नकली आईडी से कोई जालसाजी करने की कोशिश कर रहा है।
p