राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर सरकारी कार्यालयों को बंद रखने की मियाद बढ़ा दी है। ताजा आदेश के मुताबिक अब सरकारी कार्यालय 31 मार्च तक बंद रहेंगे। केवल आवश्यक व आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। दीगर है कि पहले सरकार ने कार्यालयों के लिए 50 फीसदी रोस्टर व्यवस्था को लागू किया था, लेकिन बाद में दफ्तरों को 26 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया गया था।