अब हिमाचल में रोजाना दो घंटे और खुलेगी दुकाने
शिमला : हिमाचल सरकार ने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लोगों को राहत देते हुए कर्फ्यू में ढील की अवधि को दो घंटे बढाने का फैसला लिया है। इस समय अवधि को जिलों के उपायुक्त तय करेंगे। वर्तमान में कर्फ्यू में रोजाना पांच घंटे ढील मिलती है।\nमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को होटल पीटरहाॅफ में हुई कैबिनेट बैठक में कर्फ्यू में ढील को दो घंटे बढ़ाने का निर्णय लिया। इस दौरान खुलने वाली दुकानों को सोशल डिस्टैंसिंग की पूरी पालना करनी होगी। कैबिनेट ने शराब पर कोविड सेस लगाने का बड़ा फैसला भी लिया। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कैबिनेट निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में शराब पर कोविड सैस के रूप में अतिरिक्त लाइसेंस फीस लगाया जाएगा। इसकी दरें अलग-अलग रहेंगीं। आईएमएफएल पर 10 रूपयो प्रति बोतल, केएर व बीयर पर 5 रूपया प्रति बोतल और विदेशी शराब पर 25 रूपया प्रति बोतल सैस लगाया गया है। इसके अलावा इंपोर्ट होने वाले सभी स्पिरिट की इंपोर्ट फीस भी बढ़ाई गई है। स्पिरिट पर 10.50 रूपया प्रति बल्क लीटर फीस को बढ़ाकर 15 रूपये प्रति बल्क लीटर कर दिया गया है।

