मरीजों को अपना ईलाज कराने के लिए शिमला IGMC अस्पताल तक आने-जाने के लिए भारी भरकम पैसे नहीं देने पड़ेंगे। पहले जो लोग टैक्सी करके ईलाज कराने शिमला जाते थे वो अब डॉ राजेश कश्यप के प्रयास से सरकारी बस में जा सकेंगे। सुबह पुराने बस अड्डा से 7:20 पर ये रवाना होगी और IGMC तक जाएगी। बाकी बसें शिमला ISBT (बस अड्डा बाई पास) तक सवारियों को लेकर जाती है जिस कारण लोगों को काफी कठिनाई का सामना IGMC जाने के लिए करना पड़ता। अब बसें बदलने का झंझट नहीं रहेगा और सीधे आप IGMC जा सकेंगे। कल स्वास्थय मंत्री राजीव सैजल बस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 
