अब शादी में 50 व अंतिम संस्कार में 20 लोग हो सकेंगे शामिल, पढ़ें ग्रीन और ऑरेंज जोन को मिली छूट की जानकारी
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में 17 मई तक लॉक डाउन बढ़ा दिया गया है। वही देश के अन्य राज्यों की तुलना में हिमाचल में कोरोना के मामलों की स्थिति काफी कंट्रोल में है। हिमाचल में चंबा, कांगड़ा, ऊना, सोलन, हमीरपुर व सिरमौर जिले ऑरेंज जोन में रखा गया हैं। वहीं, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू़ किन्नौर, शिमला व लाहुल स्पीति जिले ग्रीन जोन में हैं। हिमाचल पुलिस के डीजीपी एसआर मरड़ी ने आज ग्रीनजोन में मिलने वाली कुछ छूट पर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए अब एक शादी में 50 लोग व अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि इसी के साथ कुछ शर्तों के साथ ग्रीनजोन में परिवहन के लिए बसें चल सकेंगी। इनमें बैठने की क्षमता के हिसाब से पचास फीसदी सवारियां ही मान्य होंगी। अंतर जिलों में बसें चलाने के लिए परमिट लेना होगा जबकि अंतर्राज्य बसें फिलहाल पूरी तरह बंद रहेगी। प्रदेश सरकार चाहें तो इसमें और सख्ती बरत सकती है। डीजीपी ने आगे बताया कि ऑरेंज जोन में छोटी गोड़ी से एक ड्राइवर और एक ही व्यक्ति मान्य होगा जबकि जबकि ग्रीनजोन में एक ड्राइवर के साथ दो व्यक्ति मान्य होंगे,इसके अलावा उन्होंने सख्ती से कहा है कि शाम सात बजे से सुबह के सात बजे तक कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकलें।