अब राज्यपाल ने अगले 7 दिनों का कार्यक्रम किया रद्द, नहीं मिलेंगे किसी से
पावर मिनिस्टर सुखराम चौधरी के करोना पॉज़िटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है। चौधरी के संपर्क में आए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप और उनके संपर्क में आए पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार आईसोलेटेड हो गए है। हालांकि सुरेश कश्यप की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं अब राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने भी अपने सभी मीटिंग कैंसल कर दिए है। वे अगले सात दिनों तक किसी से नहीं मिलेंगे। राजभवन में विशेष डॉक्टरों की टीम राज्यपाल के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है। फिलहाल राज्यपाल स्वस्थ हैं। एहतियात के तौर पर राज्यपाल ने अपने कार्यक्रम रद्द किए हैं।


