अब निजी भवनों में श्रद्धालुओं को ठहराने पर होगी कार्रवाई

Spread the love

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग मंडी कार्यालय की टीम ने शाहतलाई में स्थित होटलों व गैस्ट हाऊस का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने शाहतलाई में अवैध रूप से निजी भवनों में श्रद्धालुओं को ठहराए जाने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए करीब आधा दर्जन ऐसे भवनों के मालिकों को सख्त हिदायत देते हुए भवनों का पंजीकरण करवाने को कहा, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानून कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उधर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग के उपनिदेशक मनोज कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि मंगलवार को होटलों व गैस्ट हाऊसों का निरीक्षण किया, साथ ही कुछ अवैध रूप से निजी भवनों के मालिकों को अपने भवनों का पंजीकरण पर्यटन विभाग से करवाने को कहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग बिना पंजीकरण के श्रद्धालुओं को ठहरा रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

पंजीकृत होटल व गैस्ट हाऊसों के कमरे रहते हैं खाली

शाहतलाई होटल एवं गैस्ट हाऊस एसोसिएशन की बैठक प्रधान विजय शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई। होटल एवं गैस्ट हाऊस एसोसिएशन शाहतलाई के सचिव प्रदीप कतना ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में मुख्यतः बाबा बालक नाथ की धार्मिक नगरी शाहतलाई में निजी भवन मालिकों द्वारा श्रद्धालुओं को ठहराए जाने के कारण पंजीकृत होटल व गैस्ट हाऊस मालिकों को हो रहे आर्थिक नुक्सान बारे चर्चा की गई।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक