अगर आप पोलोथीन को इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो जाए सावधान, क्यूंकी आने वाले दो अक्टूबर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत हिमाचल मे प्लास्टिक पर बैन लग जाएगा। अभी तो हिमाचल में सिर्फ पोलिथीन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित था
लेकिन अब दूध, ब्रेड, पानी की बोतल, चिप्स, टाॅफियों के रेपर , नमक, आटा व खाने की चीजें जिनकी पैकिंग प्लास्टिक की थैली में होती है वो पूरी तरह से बंद हो जाएगी। इसको लेकर हिमाचल सरकार ने भी तैयारी शुरू कर दी है। दो अक्तूबर से वन टाइम यूज वाले प्लास्टिक प्रोडक्टस का इस्तेमाल करने वालों पर ट्रेफिक रूल्स की तरह ही जुर्माना लगाया जाएगा। प्लास्टिक को हटाने के बारे में जानकारी देने के लिए स्थानीय निकायों ने लोगों को जागरूक करने का अभियान शुरू किया है। 75 रुपए किलो के हिसाब से अब नगर निकाय प्लास्टिक को खरीदेगी। इसको लेकर नगर परिषद जल्द ही अपने कार्यालय परिसर में एक प्लास्टिक कलेक्शन सेंटर खोलेगी जहां लोगों से प्लास्टिक खरीदा जाएगा। सोलन नगर परिषद ने तो इसके तहत लोगों को जागरूक करना भी शुरू कर दिया है। जितना भी प्लास्टिक इकट्ठा होगा उसे सीमेंट प्लांट में भेज दिया जाएगा। ताकि वो इसे ईंधन के रूप में इस्तेमाल कर सके । इसका मकसद हिमाचल को प्लास्टिक फ्री बनाना है। सरकार ने इस संबंध में स्थानीय निकायों को निर्देश दिए हैं।