
अब केजरीवाल सरकार किरायेदारों को देगी 200 यूनिट मुफ्त बिजली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किरायदारों को तोहफा देते हुये बिजली मीटर योजना का ऐलान किया। इसके तहत किरायदार अलग से प्रीपेड मीटर लगा सकते हैं। साथ ही किरायदार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली का फायदा भी मिलेगा। इसके लिए उन्हें दो कागजात देनें होंगे, पहला रेंट एग्रीमेंट या रेंट रिसिप्ट और दूसरा उस एड्रेस पर बना कोई भी आईडी प्रूफ। मुख्यमंत्री ने बताया कि इसमें तीन हजार रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट है। अगर मकान मालिक मीटर के लिए नहीं मानते हैं तो लोग सीधे सरकार की ओर से दिए गए इन टोल फ्री नंबर पर फोन कर सकते हैं।
हाल ही में कुछ लोगों ने पत्रकारों पर हमला किया था। इसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा था कि पत्रकारों पर हमले के लिए घुसपैठिए ही जिम्मेदार हैं। यही कारण है कि दिल्ली में एनआरसी लागू होनी चाहिए। केजरीवाल ने इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुये बुधवार को कहा कि अगर दिल्ली में एनआरसी लागू होती है, तो मनोज राज्य छोड़ने वाले पहले व्यक्ति होंगे।
Post Views: 707