अपने ही ट्रैक्टर के नीचे आने से व्यक्ति की मौत

जिला कांगड़ा के फतेहपुर थाना के तहत हटली में एक व्यक्ति की अपने ही ट्रैक्टर के नीचे दबाने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कुलदीप सिंह पुत्र करतार सिंह गांव नन्हू अपना ट्रैक्टर चला रहा था। रास्ते में उतराई में उसका ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। इस दौरान कुलदीप ने जान बचाने के लिए छलांग लगाई, लेकिन गलत दिशा में होने के कारण ट्रैक्टर उसके ऊपर से लुढ़क गया। जिस वजह से कुलदीप ने मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।




