कोविड 19 से ना केवल सरकार और प्रशासन जूझ रहा है बल्कि आम नागरिक भी इस आपदा में अपना कर्तव्य बखूबी निभा रहे हैं । ऐसे कई उदाहरण राजगढ़ में भी देखने को मिल रहे हैं । राजगढ़ की जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता और महिला व्यवसायी सरोज ठाकुर अब तक करीब ढाई हजार मास्क अपने हाथों से बनाकर बाँट चुकी हैं । सरोज और उनकी सहयोगी शालू ठाकुर लॉक डाउन की घोषणा होने के बाद से ही मास्क बनाने में लगे हैं । सरोज के अनुसार सुबह भोजन आदि बनाने के बाद से वो काम में लग जाती हैं और जितना भी समय मिले उसका सदुपयोग मास्क बनाने में लगा रही हैं । लॉक डाउन के कारण उनकी दुकान बंद थी तो उन्होनें बोर होने की जगह अपना सामाजिक दायित्व निभाने का निर्णय लिया । अपने हाथ से मास्क बना कर वो और उनकी सहयोगी शालू राजगढ़ वाजार और उसके आस पास के क्षेत्र में मास्क बांटते हैं । हर रोज 100 से 200 के बीच मास्क वे दोनों तैयार कर लेते हैं । उन्होनें बताया कि उन्हें अपने परिवार वालों का भी पूरा सहयोग मिलता है । मज़दूर और गरीब लोग उनकी प्राथमिक में रहते हैं । साथ ही पुलिसकर्मियों को भी वे निशुल्क मास्क देती हैं । मास्क बांटने में सरोज के पति वीरेंद्र सिंह भी अक्सर उनके साथ दिखाई देते हैं ।
ध्यातव्य है कि सरोज पहले से ही सामाजिक और धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़ के भाग लेती रही हैं । सरोज और शालु के इस अभियान की पूरे क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है । लोग सोशल मीडिया पर उनके कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं और महिलाओं को उनसे प्रेरणा लेने को कह रहे हैै ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.