अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पानी के टैंकर से टकराई बाइक, मौके पर ही मौत
जिला ऊना के बड़ूही में एक बाइक हादसे का शिकार हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को उक्त व्यक्ति बाइक पर सवार होकर जा रहा था कि अंब-ऊना मार्ग पर बड़ूही में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पानी के टैंकर से टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ तथा उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
वहीं स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने पुष्टि की है।



