अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से पंचायत प्रधान की मौत, चालक पर FIR
जनपद के मैहतपुर बाजार में वीरवार शाम एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, जहां सड़क हादसे में बनगढ़ प्रधान की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक बनगढ़ प्रधान राकेश कुमार वीरवार रात्रि 9 बजे मैहतपुर बाजार में थे। इसी दौरान प्रधान को किसी का फोन आया, तो सड़क किनारे खड़े होकर बात करने लगे। इसी दौरान ऊना की ओर से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पिकअप को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकअप दुकान की दीवार से टकरा गई और प्रधान दीवार और गाड़ी के बीच दब गया। स्थानीय लोगों की मदद से प्रधान को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया और उपचार के लिए ऊना के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान प्रधान राकेश कुमार की मौत हो गई।मृतक प्रधान की पहचान राकेश कुमार पुत्र तरसेम लाल निवासी बनगढ डाकघर जखेड़ा के रूप में हुई है। मैहतपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया। वहीं पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।