अधिकारी हो जाए सावधान, रामलाल ठाकुर ने कर दिया घेराव का ऐलान
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक रामलाल ठाकुर ने ऐलान किया है कि जनता के सहयोग से बिलासपुर और स्वारघाट में उच्च अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक इशारों पर नियमानुसार विधायक द्वारा आयोजित विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो से जुडी बैठक में अधिकारी नहीं पहुंचते हैं, जबकि जिलाधीश ने तमाम अधिकारियो को विधायक द्वारा आयोजित बैठक में जाने के साफ़ निर्देश दिए हुए हैं।
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि उच्च अधिकारियों का घेराव 15 अक्टूबर के बाद शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियो के इस लापरवाही पूर्ण रवैये से जनकल्याण के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।