Third Eye Today News

अतिरिक्त उपायुक्त ने की ज़िला स्तरीय माता मनसा देवी मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता

Spread the love

अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव ने गत सायं ज़िला सोलन के धर्मपुर में आयोजित तीन दिवसीय ज़िला स्तरीय माता मनसा देवी मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
अजय कुमार यादव ने समस्त क्षेत्रवासियों को माता मनसा देवी मेले की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में आयोजित होने वाले मेले हमारी समृद्ध संस्कृति एवं परम्परा के प्रतीक हैं। इन मेलों के माध्यम से न केवल आपसी भाईचारे की भावना को बल मिलता है, बल्कि हमारी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में भी यह अहम भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय मेले के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया जिसके लिए मेला आयोजन समिति बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि यहां आयोजित दंगल एवं कबड्डी जैसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को अपने हुनर को प्रदर्शित करने का मंच उपलब्ध होता है। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक कलाकारों की सहभागिता से उन्हें भी प्रोत्साहन मिलता है।
इससे पूर्व उपमंडलाधिकारी (ना.) कसौली एवं अध्यक्ष माता मनसा देवी मेला नारायण सिंह चौहान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा समस्त क्षेत्रवासियों को माता मनसा देवी मेले की बधाई दी।
मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या पर पंजाब के लोकप्रिय गायक कंवर ग्रेवाल ने अपने गीतों से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
इस अवसर पर मेला समिति के सदस्य तथा भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक