नवयुवक मण्डल थरोला कोटखाई के युवाओं ने चिड़ग़ाव के डूंगीयाणी गांव में जाकर अग्निकांड से प्रभावित परिवारो के लिए अपने स्तर पर 10,000 रूपये की सहायता राशि एकत्र कर जरूरतमंदों को प्रदान की । ग्राम पंचायत थरोला के उपप्रधान देवराज चौहान, युवक मण्डल थरोला के प्रधान सागर कलांटा, उपप्रधान ऋषभ धरटा व चेतन चौहन ने युवक मंडल थरोला ने मौके पर जाकर स्थिति का जायज़ा लिया व राहत राशि भेंट करी । उन्होने कहा कि भविष्य में प्रभावित परिवारों को अपने स्तर पर हर संभव सहायता पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा ।
