अग्निकांड प्रभावित क्षेत्र अर्की पहुंचे कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभाष वरमानी

सोलन (अर्की)
सोलन जिला के अर्की में हुए अग्निकांड की सूचना मिलने के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभाष वरमानी टीम सहित मौके पर पहुंचे और वहां पर चल रहे राहत कार्यों का जायजा लिया। जबकि अग्निकांड की सूचना मिलने के बाद अर्की के विधायक संजय अवस्थी सुबह ही मौके पर पहुंच गए थे और उन्होंने भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए व राहत कार्य का जायजा लिया था।
जबकि कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभाष वरमानी ने भी मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से अग्निकांड को लेकर पूरी जानकारी हासिल की और मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता करने के लिए कहा। इसके अलावा अर्की ब्लॉक कांग्रेस के नेताओं को भी उन्होंने मौके पर डटे रहकर लोगों की मदद व राहत कार्य में सहयोग के लिए निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विभिन्न नेता आग लगने की सूचना मिलने के बाद से मौके पर डटे हुए हैं और लोगों की हर संभव सहायता कर रहे हैं। इसके अलावा राहत कार्य में भी सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मौके पर एसडीआरएफ को भेज दिया है ताकि राहत कार्य तेजी से हो सके। इसके अलावा स्थानीय पुलिस, प्रशासन के अधिकारी, अग्निशमन विभाग की टीमें देर रात से ही मौके पर डटी हुई हैं और आग बुझाने के कार्य में लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों की सरकार द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने इस घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि अग्निकांड प्रभावितों के साथ सरकार के साथ-साथ कांग्रेस संगठन भी पूरी तरह से मजबूती से खड़ा है और लोगों की हर संभव सहायता की जा रही है।
इस मौके पर उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सतीश कश्यप, महिला कांग्रेस जेनब चंदेल, कांग्रेस नेता डीडी शर्मा, श्रीकांत सहित अन्य कांग्रेस के नेता मौके पर मौजूद रहे। जिन्होंने राहत कार्य में प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग किया।
![]()

